मुस्तफाबाद: भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने दमखम के साथ भरा नामांकन

एनपीटी मुस्तफाबाद ब्यूरो
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने आज पूरे जोश के साथ अपना नामांकन भरा। नामांकन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया।
“जनता का पूरा समर्थन मेरे साथ”
नामांकन भरने के बाद मोहन सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से कहा, “इस बार मेरा मुकाबला किसी से नहीं है। जनता का पूरा समर्थन मेरे साथ है।” उन्होंने दावा किया कि मुस्तफाबाद की जनता ने उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों और BJP की नीतियों पर भरोसा जताया है।
मजबूत दावेदारी पेश की
मुस्तफाबाद में मोहन सिंह बिष्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां केवल वादे करती हैं, लेकिन BJP उन वादों को पूरा करने में यकीन रखती है।