गोकुलपुर
दिल्ली के गोकलपुरी हत्याकांड के आरोपी का हुआ एनकाउंटर, तीन दिनों से पुलिस को थी तलाश

उत्तर पूर्व दिल्ली पुलिस ने गोकलपुरी के नाला रोड से वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. वांटेड क्रिमिनल पर तीन दिन पहले नीरज अरोड़ा नाम के शख्स की हत्या का आरोप लगा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि उर्फ रिंकु पर आरोप है कि उसने 24 अगस्त को दिनदहाड़े गोकलपुरी में नीरज अरोड़ा नाम के 44 साल के एक शख्स की गला रेतकर हत्या की थी.
दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रिंकु को गिरफ्तार करने के लिए 26 अगस्त की रात करीब पौने 12 बजे उसे ट्रैप पर लगाया था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी रवि गोकलपुरी में किसी से मिलने आने वाला है.