समर्पण संस्था ने विवेकानंद जयंति पर किया महिलाओं को सम्मानित।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बुरारी: नई दिल्ली। विकेकानंद जयंति के अवसर पर समर्पण सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के 4 वर्ष पूर्ण होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन सृष्टि गार्डन बुरारी के संगम विहार में किया गया। समर्पण संस्था द्वारा जिन महिलाओं को लगातार 4 वर्षों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है उन बच्चों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने संस्था द्वारा एक बहुत बड़ा मंच इस क्षेत्र की महिलाओं को दिया गया। जिसमें संस्था की सिलाई फैशन डिजाइनर मेकअप आर्टिस्ट मेहंदी डिजाइनर हाथों से तैयार किए गए हुनर वस्तुएं जैसे की धूप अगरबत्ती अचार पापड़ हाथ से बने कुर्सियों के वस्त्र इन सब चीजों को प्रदर्शित किया गया इस मौके पर सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।
समर्पण संस्था ने एक मिसाल कायम की है कि महिलाएं अपने हुनर के दम पर आसमान को भी छू सकती हैं संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे। प्रशासन अधिकारी एवं समाजसेवी भी मुख्य अतिथियों में सम्मिलित रहे जिसमें मुख्य नशामुक्ति जागरूकता अभियान के संस्थापक सुशील खन्ना सेफडील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी माननीय हरि शंकर शर्मा असिस्टेंट कमांडर विशाल गुप्ता, मंगेश त्यागी, कपूर सिंह सिसोदिया, समाजसेवी चंदन सिंह, समाजसेवी गौरव गौरव, समाजसेवी गोपाल झा, भाजपा प्रवक्ता रूबी उपाध्याय, समाजसेवी मनीष गुप्ता, पूर्वांचल अध्यक्ष बृजेश राय, इंटरनेशनल मॉडल हितेश शर्मा, अजय पहलवान, सेफ डील के डायमंड विजय कुमार, जगपाल डबास, समाजसेवी सविता सिंह राज राय, अंजू राणा, योगाचार्य शारदा जी थे। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें अमरजीत पासवान, संदीप सागर, शशि सागर, सुनील कुमार, विजेंद्र कुमार, धीरज शर्मा, माया देवी, सुनीता रानी, आरती, शिवानी, रेनू, संगीता, अलका,अनुज मुख्य थे।