CM आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र: ‘AAP कार्यकर्ताओं पर रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने किया हमला

एनपीटी दिल्ली ब्यूरो
CM आतिशी की चुनाव अधिकारी को चिट्ठी
सीएम आतिशी ने चिट्ठी में लिखा, ”यह पत्र औपचारिक रूप से आपके ध्यान में डराने-धमकाने की एक घटना को लाने के लिए लिख रही हूं. आप कार्यकर्ताओं को धमकी दी गई. कालकाजी के गोविंदपुरी के गली नंबर-1 में ये घटना 20 जनवरी को हुई. रेखा बस्सी, संजय गुप्ता, मणि ममता, आराधना, सुनीता पांडे, शेर सिंह, हरि शकर गुप्ता और अन्य सहित आप वर्कर्स को कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धमकी दी गई थी.”
रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर गंभीर आरोप
चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में सीएम आतिशी ने आगे कहा, ”कुणाल भारद्वाज, मनीष और बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे ऋषभ बिधूड़ी और बीजेपी के अन्य सदस्यों ने संजय गुप्ता और अन्य को धमकाया, उन्हें गालियां दीं और उनका कॉलर पकड़ लिया. साथ ही शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.”
मुख्यमंत्री आतिशी ने ये भी जिक्र किया कि ऐसा ही एक विवाद 3-4 दिन पहले हुआ था, जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे आप कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया था. इस प्रकार की हिंसा और आक्रामकता कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए खतरा है.
रमेश बिधूड़ी पर अपमानजक बयान देने का आरोप
उन्होंने ये भी कहा, ”बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से मेरे बारे में अपमानजनक बयान दे रहे हैं. लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे यह संकेत मिल रहा है कि दुर्व्यवहार करने वाले बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाएगा. यही वजह है कि आप के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और धमकी दी जा रही है.