पटपड़गंज
पटपड़गंज विधानसभा से बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी की बड़ी जीत

एनपीटी दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली विधानसभा चुनावों में पटपड़गंज सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अवध ओझा को बड़े अंतर से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की। अवध ओझा पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन पटपड़गंज की जनता ने उन्हें समर्थन नहीं दिया।
चुनाव परिणामों से संकेत मिलता है कि AAP पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का असर मतदाताओं के फैसले पर पड़ा हो सकता है। पार्टी के कई प्रमुख नेता—अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन—जिन्हें जेल जाना पड़ा था, इस चुनाव में हार का सामना कर चुके हैं।
रविंद्र सिंह नेगी ने 28,072 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। अब सभी की नजर इस बात पर है कि दिल्ली में बीजेपी मुख्यमंत्री किसे बनाएगी।