त्रिलोकपुरी

त्रिलोकपुरी विधानसभा: भाजपा प्रत्याशी रवि कांत ने किए ‘डबल इंजन सरकार’ के वादे

एनपीटी त्रिलोकपुरी ब्यूरो

त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी रवि कांत ने नामांकन दाखिल करने के बाद एनपीटी संवाददाता से बातचीत में क्षेत्र की जनता को आकर्षित करने वाले मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार” यानी केंद्र और दिल्ली, दोनों में भाजपा की सरकार होने से क्षेत्र का विकास अभूतपूर्व गति से होगा।

‘डबल इंजन सरकार’ का फायदा

रवि कांत ने कहा, “जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले रहे हैं। महिलाएं ‘लाखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ जैसी योजनाओं से सशक्त हो रही हैं। लेकिन दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने इन योजनाओं को लागू नहीं होने दिया, जिससे जनता इनका लाभ लेने से वंचित रह गई। भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली में भी इन योजनाओं को पूरी तरह से लागू किया जाएगा।”

दिल्ली सरकार की विफलताओं पर निशाना

रवि कांत ने केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बदहाल है। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक को “शराबियों का अड्डा” और “जानवरों का घूमने का स्थान” बताते हुए कहा कि ये क्लीनिक जनता की समस्याओं का समाधान करने में विफल रहे हैं।
उन्होंने कहा, “सड़कों पर गंदगी, सीवर का ओवरफ्लो, और मोहल्लों में फैली दुर्गंध आज दिल्ली की पहचान बन चुकी है। केजरीवाल सरकार ने जो वादे किए थे, उन पर वह बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी।”

जनता से अपील

भाजपा प्रत्याशी रवि कांत ने जनता से अपील की कि वह त्रिलोकपुरी के विकास और स्वच्छता के लिए भाजपा को मौका दें। उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकार बनने के बाद हम त्रिलोकपुरी को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक क्षेत्र बनाएंगे। हमारा लक्ष्य जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर कर उन्हें बेहतर जीवन देने का है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button