सीमापुरी विधानसभा: AAP प्रत्याशी वीर सिंह धीगान ने BJP पर लगाए आरोप

एनपीटी सीमापुरी ब्यूरो
नई दिल्ली: सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के AAP प्रत्याशी वीर सिंह धीगान ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा चुनावों में वोटों की धांधली करती है और सबसे ज्यादा उल्टा-सीधा काम करती है। भाजपा को पता है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हराना नामुमकिन है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास जनहित से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है। वहीं, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों और वादों की तारीफ करते हुए कहा, “केजरीवाल जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। भाजपा ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन एक भी रुपया नहीं दिया। जनता जानती है कि वे झूठ के पुलिंदे हैं। दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया और वह पूरा हुआ। उन्होंने 20,000 लीटर पानी मुफ्त देने की बात कही और वह भी लोगों को मिल रहा है।”
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए केजरीवाल सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए धीगान ने कहा, “महिलाओं को बस यात्रा मुफ्त करने का वादा किया और पूरा किया। बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की योजना भी लागू की गई। इसके अलावा, संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का 1 रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर कराया जा रहा है, चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या निजी।”
उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार महिलाओं के लिए 2100 रुपये की आर्थिक सहायता योजना लाने जा रही है, और जो वादा किया गया है, वह जरूर पूरा होगा।
“सीमापुरी का माहौल पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के पक्ष में है,” धीगान ने कहा।