दिल्ली विधानसभा चुनाव: बवाना में रविंद्र इंद्राज सिंह की बड़ी जीत, जय भगवान उपकार को हराया

एनपीटी दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बवाना सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र इंद्राज सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी जय भगवान उपकार को 31,475 वोटों के बड़े अंतर से हराया। रविंद्र इंद्राज सिंह को कुल 1,19,515 वोट मिले, जबकि AAP के जय भगवान उपकार को 88,040 वोट ही मिल सके।
सिटिंग विधायक को जनता ने किया नकार
जय भगवान उपकार बवाना से मौजूदा विधायक थे, लेकिन इस बार जनता ने AAP को छोड़कर बीजेपी को मौका दिया। यह हार AAP के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई,
बवाना की जनता ने क्यों किया बदलाव?
इस बार के चुनावों में दिल्ली की जनता ने फ्री योजनाओं से ज्यादा विकास को प्राथमिकता दी। AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप और अधूरे वादे इस चुनाव में बड़ा मुद्दा बने, जिससे मतदाताओं का रुझान बीजेपी की तरफ गया।
डबल इंजन सरकार से बवाना की जनता को उम्मीदें
चूंकि अब दिल्ली और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार है, ऐसे में बवाना के मतदाताओं को उम्मीद है कि डबल इंजन की सरकार क्षेत्र के विकास को तेज रफ्तार देगी। अब यह देखना होगा कि बीजेपी अपने चुनावी वादों को कितनी जल्दी पूरा करती है और बवाना में विकास कार्यों को कितनी तेजी से आगे बढ़ाती है।