मुस्तफाबाद
अनिल कुमार गुप्ता का आरोप – ‘पार्टियां लालच देकर जनता को बना रही हैं मूर्ख’

एनपीटी मुस्तफाबाद
मुस्तफाबाद विधानसभा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार गुप्ता ने राजनीतिक दलों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “पार्टियां लालच देकर जनता को मूर्ख बना रही हैं। सही मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।”
उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पतालों में दवाइयों की भारी कमी है और मरीजों को लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “आप ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। इसका मतलब साफ है कि उनमें कुछ कमी थी, तभी उन्हें बदला गया।”