आप के करोलबाग से प्रत्याशी विशेष रवि नें पहाड़ गंज में शुरू की ग्रंथि पुजारी सम्मान राशि योजना ।

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
करोलबाग नई दिल्ली। जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जाकर खुद के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं। यहां बता दें कि आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के द्वारा पार्टी की फिर से सरकार बनने पर ग्रंथियों और पुजारियों के लिए 18 हजार प्रति माह देने का वादा किया गया है। आम आदमी पार्टी के करोल बाग से प्रत्याशी व पूर्व विधायक विशेष रवि ग्रंथि पुजारी सम्मान राशि योजना का शुभारंभ करने के लिए पहाड़गंज के चुना मंडी स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे, उन्होंने गुरुद्वारे के प्रमुख ग्रंथि हुकम सिंह से इसकी शुरुआत की। प्रमुख ग्रंथि हुकम सिंह ने अरदास कर विशेष रवि व आम आदमी पार्टी के जीतने की कामना की। इस मौके पर सुरेन्द्र भाटिया, मोनिका आदि के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।